रामनगर: 80 साल बाद कोसी नदी में दिखी दुर्लभ जलजीव (ऊदबिलाव)
उत्तराखंड के जैव विविधता से परिपूर्ण रामनगर में वन्यजीव और जलजीव संरक्षण के शौकीनों के लिए बड़ी ख़ुशी की ख़बर है। कोसी नदी में पहली बार एकसाथ छह दुर्लभ ऊदबिलाव (smooth-coated otters) देखे गए हैं — एक ऐसा दृश्य जिसे वन्यजीव फ़ोटोग्राफ़र दीप राजवार ने कैमरे में कैद किया।