हरिद्वार के कनखल में युवक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने दबोचे आरोपी
हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन फरार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद की गई। आपसी विवाद के चलते हुई इस वारदात का खुलासा सीसीटीवी और मुखबिर की मदद से किया गया।